डीमर्जर के ऐलान के बाद टाटा मोटर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने स्टॉक्स एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने से कंपनी कमर्शियल व्हीकल के दाम को बढ़ा रही है.
बता दें कि ये दाम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह लागत में इजाफा होना है. साथ ही कंपनी ने बताया कि कीमतों में वृद्धि मॉडल एवं वेरिएंट के मुताबिक होगी. यह हमारे सभी कमर्शियल वाहनों की रेंज पर लागू होगी.
31 मार्च, 2023 तक, टाटा मोटर्स के ऑपरेशन्स में 88 कंसोलिडेटेड सब्सिडियरी कंपनियां, दो जॉइंट ऑपरेशन्स, तीन जॉइंट वेंचर्स और उनकी सहायक कंपनियों सहित कई इक्विटी-अकाउंट वाले सहयोगी शामिल हैं, जिन पर कंपनी महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है.
टाटा मोटर्स का होगा डिमर्जर
इससे पहले टाटा मोटर्स की ओर से अपने कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों के बिजनेस को अलग-अलग करने का ऐलान किया गया था. दोनों कंपनियों की अलग-अलग लिस्टिंग की जाएगी. इससे ग्राहकों पर कंपनी का फोकस बढ़ेगा और पहले के मुकाबले कंपनी ज्यादा अच्छे प्रोडक्ट्स ला पाएगी. शेयरधारकों को भी इससे सीधे तौर पर फायदा होगा.
- ‘RJD का पूरा कुनबा राजनीति के आकाल मुत्यु का शिकार…’, मनोरमा देवी की जीत पर नीरज कुमार का राजद पर बड़ा हमला
- विजयपुर में कांग्रेस की जीत पर विधायक बाबू जंडेल का बड़ा बयान, कहा- रामनिवास रावत ने लोकतंत्र की हत्या की, जनता ने सिखाया सबक
- MahaYuti Press Conference: एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजीत पवार ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई फिर बोले- यह महायुति की रिकॉर्ड तोड़ जीत
- भोपाल में पुलिस अस्पताल का लोकार्पणः सीएम डॉ मोहन बोले- भगवान के बाद जीवन देना अस्पताल से ही संभव
- Majhawan By-Election Result 2024: मझवां में हर राउंड में बदला खेल, अंत में बीजेपी ने मारी बाजी, सुचिस्मिता मौर्य ने सपा को दी शिकस्त