देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स और राइड शेयरिंग एप उबर के बीच एक एमओयू साइन किया गया है. इसके तहत टाटा की ओर से ऊबर को 25000 एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी की जाएगी. ग्रीन मोबिलिटी सेक्टर में ये अब तक के सबसे बड़े सौदे में से एक है. एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया कि दोनों कंपनियों के बीच हुए MoU (सहमति पत्र) के अनुसार उबर अपनी प्रीमियम कैटेगरी सर्विस में इलेक्ट्रिक सेडान का इस्तेमाल करेगी. दोनों कंपनियों ने इस डील का फाइनेंशियल ब्यौरा नहीं दिया है.

टाटा मोटर्स के मुताबिक वह चरणबद्ध तरीके से कार की डिलवरी उबर को करेगी. इसकी शुरुआत इसी महीने से हो जाएगी. हालांकि,ये डील कितने रुपए में फाइनल हुई है, इसकी जानकारी दोनों ही कंपनी ने नहीं दी है. गौरतलब है कि एक एक्सप्रेस-T इवी की कीमत 13.04 लाख रुपए (दिल्ली में शोरूम कीमत) से शुरुआत होती है. वहीं, 315 किमी रेंज वाली X-Pres-T की कीमत 14.98 लाख रुपए है. इसमें 2.6 लाख रुपए की फेम सब्सिडी भी मिलेगी. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के पास अपने प्लांट में अभी तक 50 हजार से ज्यादा ईवी यूनिट्स हैं. इनमें पर्सनल और फ्लीट सेगमेंट शामिल है.

उबर ने क्या कहा?
उबर के प्रेसिडेंट (भारत और दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा, “यह भारत में एक ऑटोमेकर और एक राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अब तक की सबसे बड़ी ईवी डील है. कंपनी भारत में सस्टेनेबल, साझा मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और टाटा मोटर्स के साथ यह साझेदारी इस यात्रा में एक प्रमुख कदम है.

XPRES-T EV
जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने फ्लीट कस्टमर्स के लिए एक्सप्रेस ब्रांड लॉन्च किया था और एक्सप्रेस टी ईवी इस ब्रांड का पहला वाहन है. नई एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक सेडान दो रेंज के विकल्प के साथ आती है, जिनमें 315किमी और 277 किमी के विकल्प शामिल हैं. इसमें 26 kWh और 25.5 kWh की बैटरी पैक का विकल्प मिलता है जिसे 59 मिनट और 110 मिनट में जीरो से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार में सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD को सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर ऑफर किया जाता है.