Tata Motors Q1 2026 Results: भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते की शुरुआत एक खास हलचल के साथ होने वाली है. तारीख होगी 11 अगस्त, और नजरें टिकी होंगी टाटा ग्रुप की दो दिग्गज कंपनियों, टाटा मोटर्स लिमिटेड और वोल्टास लिमिटेड पर.
पिछले हफ्ते, इन दोनों कंपनियों ने जून तिमाही (वित्त वर्ष 2026) के नतीजे घोषित किए, और आंकड़े उतने उत्साहजनक नहीं रहे. इसका असर बाजार में निवेशकों की धारणा और शेयर प्राइस दोनों पर पड़ सकता है.
Also Read This: सोमवार को इस माइनिंग कंपनी के शेयर में मचेगा हंगामा! हर 1 पर मिलेंगे 2 बोनस

Tata Motors Q1 2026 Results
टाटा मोटर्स- मुनाफे में तेज गिरावट
जून तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63% लुढ़ककर ₹3,924 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹10,514 करोड़ था. राजस्व भी मामूली 0.3% घटकर ₹1.04 लाख करोड़ पर सिमट गया, जो पहले ₹1.07 लाख करोड़ था.
वोल्टास- कूलिंग बिजनेस पर मौसम का वार (Tata Motors Q1 2026 Results)
वोल्टास को भी तगड़ा झटका लगा. मुनाफा 58% गिरकर ₹140.61 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले साल यह ₹335 करोड़ था. कंपनी का कहना है कि बेमौसम बारिश और जल्दी आया मानसून कूलिंग प्रोडक्ट्स की मांग को प्रभावित कर गया.
राजस्व भी 20.22% गिरकर ₹3,912.29 करोड़ रह गया, जो पहले ₹4,903.91 करोड़ था.
Also Read This: IPO में 316 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 25 रुपये पर फिसला, जानिए 12 अगस्त को कितनी रह सकती है लिस्टिंग प्राइस
शुक्रवार का क्लोजिंग सिग्नल
- टाटा मोटर्स: 2.50% गिरकर ₹630.80
- वोल्टास: 0.33% गिरकर ₹1,304
निवेशकों के लिए संकेत (Tata Motors Q1 2026 Results)
दोनों कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे आने के बाद, 11 अगस्त को बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है. जो निवेशक इन शेयरों को होल्ड कर रहे हैं, उनके लिए यह समय सतर्कता का है.
Also Read This: रेलवे का त्योहारी सरप्राइज: आने-जाने के टिकट साथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें