Tata Motors Share Price : गुरुवार को शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दौर में टाटा मोटर्स के शेयरों में हल्की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और ये ₹4 की गिरावट के साथ 880 रुपये के स्तर पर काम कर रहे थे. भारत के पैसेंजर और कमर्शियल वाहन कारोबार का मार्केट कैप दिग्गज टाटा मोटर्स 3.21 लाख करोड़ रु. टाटा मोटर्स के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 900 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 400 रुपये है. Read More – Adani Enterprises Q3 Results : अडानी एंटरप्राइजेज के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, जानिए कितने हजार करोड़ की हुई कमाई
टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 42 फीसदी और पिछले 1 साल में 98 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कुछ दिन पहले ही टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को पछाड़कर मार्केट कैप के मामले में देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है. पिछले साल टाटा मोटर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.
टाटा मोटर्स ने साल 2024 में अपने परिचालन की जोरदार शुरुआत की है. कंपनी ने जनवरी में 86125 यूनिट वाहन बेचे हैं, जो कि पिछले साल जनवरी से 6 फीसदी ज्यादा है. पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 98 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और जनवरी में सिर्फ 6 फीसदी बिक्री बढ़ने के कारण अब इसके शेयरों में मुनाफावसूली देखी जा सकती है.
अगर आपने भी टाटा मोटर्स के शेयरों से कमाई की है तो अब आप इस स्तर पर मुनाफावसूली कर सकते हैं. टाटा मोटर्स के शेयरों ने कोरोना संकट के दौरान निवेशकों को 3 अप्रैल 2020 के 65 रुपये के निचले स्तर से 1300 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.
13 मार्च 2009 को टाटा मोटर्स के शेयर 32 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए. 1 जनवरी 1999 को 31 रुपये के स्तर पर शेयर बाजार में अपना परिचालन शुरू करने वाली टाटा मोटर्स ने निवेशकों को 2700 का बंपर रिटर्न देकर अमीर बना दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक