रायपुर। दुनिया भर में धावकों के लिए प्रसिद्ध दौड़ टाटा मुंबई मैराथन 2020 में छत्तीसगढ़ के लेट्स रन ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए. मैराथन में छत्तीसगढ़ के सुनील अग्रवाल ने 3 घंटे 52 मिनट के अंतराल में 42 किमी के दौड़ में बेहतर प्रदर्शन किया.
बता दें कि इस रेस में विश्व के 55,000 से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया. 17 सालों से इस दौड़ का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. जिसमें 6, 10, 21 और 42 किमी की दूरी के दौड़ शामिल थे. यह देश की सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाली दौड़ है. टाटा मुंबई मैराथन को भारतीय रनर्स का तीर्थ भी कहा जाता है. इसमें देश भर से धावक नियमित रूप से भाग लेते हैं.
छत्तीसगढ़ का रनिंग ग्रुप लेट्स रन 2015 से इस दौड़ में भाग लेते आ रहा है. इसमें सुनील अग्रवाल के अलावा डॉ. विनय तिवारी, राहुल अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, श्रेयश दीक्षित, अमित बड़वानी, ब्रजेश, बलविंदर कौर के अलावा छत्तीसगढ़ के अधिकारी निमिषा झा, सतोविश समझदार व आरूण प्रसाद ने हिस्सा लेते हुए तय समय में दौड़ को पूरा किया.
‘लेट्स रन ग्रुप’ के कोआर्डिनेर सुनील अग्रवाल ने बताया कि टाटा मुम्बई मैराथन दौड़ का आयोजन में शामिल होना और आयोजन में बेहतर रैंक हासिल करना हमारे लिए उपलब्धि की बात है. छत्तीसगढ़ के लेट्स रन ग्रुप के 12 सदस्य इस दौड़ में शामिल हुए थे, जिसमें 42 किमी की दौड़ को 3 घंटे 52 मिनट पूरा किया, जिसमें 600 रैंक प्राप्त हुआ.
मुम्बई के आजाद मैदान वीटी स्टेशन से इसकी शुरुआत हुई थी मैराथन दौड़ में करीब 55 हजार लोग शामिल हुए थे, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया था. सुनील अग्रवाल ने बताया कि हर साल ‘लेट्स रन ग्रुप’ भी नया रायपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन करता है, जिसमें छत्तीसगढ़ के नेता, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या शामिल होते हैं.