रायपुर. अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों की मार झेल रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब मात्र 580 रुपए खर्च कर 1000km का सफर आसानी से तय कर लेंगे. जी हां बिल्कुल सहीं सुना आपने. बस इसके लिए आपको Tata Nexon EV खरीदनी होगी.

 टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीद कर आप बिना सोचे आसानी से मीलोें का सफर आसानी से तय कर सकते हैं. आज हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो कार टाटा की नेक्सन (Tata Nexon EV) है, जो आपकी सारी परेशानी दूर कर देगी.

जानिए कार की कीमत और फीचर

Tata Nexon EV  की कीमत 14,24,000 रुपए से शुरू होती है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ कर लेती है. इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है.

कुछ ही घंटों में कार हो जाएगी चार्ज

फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं. अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे. एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV  312 किलोमीटर तक चल सकती है, यानी इसका सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज 312Km है.

कार में प्रति किलोमीटर घूमने का खर्च

इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी है. ऐसे में अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपए/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपए का खर्च आएगा और फिर यह 312km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब हुआ. तो कहा जा सकता है कि कार को 1000km चलाने में 580 रुपए की बिजली का खर्च आएगा.