Tata Punch EV : टाटा पंच ईवी आज यानी 17 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. इसकी डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी. इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी के लिए 21,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में ज्यादातर जानकारियां सामने आ चुकी हैं.
बैटरी और पावर
आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच ईवी को स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. जहां स्टैंडर्ड पेंज में 25 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 82 पीएस की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं 35 kWh बैटरी पैक वाले लॉन्ग रेंज वेरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 122 पीएस की मैक्सिमम पावर और 190 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा. रेंज की बात करें तो टाटा पंच ईवी की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 315 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक की हो सकती है.
पंच EV के सेफ्टी फिचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल के साथ ज्वेल्ड गियर सिलेक्टर मिलता है. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और EBD के साथ ABS भी मिलेगा. बेस एक्टिव ट्रिम में LED हेडलाइट्स, 6 एयरबैग, ESP और मल्टी-मोड रिजन के साथ पैडल शिफ्टर्स, एडवेंचर ट्रिम जैसे कई फीचर्स LR मॉडल में ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट्स, 7-इंच हरमन इंफोटेनमेंट, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑप्शन सनरूफ LR में शामिल हैं.
कलर ऑप्शंस और कीमत
स्मार्ट वेरिएंट प्रिस्टीन व्हाइट शेड में उपलब्ध है. एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ ट्रिम्स डुअल-टोन पेंट स्कीम में आएगा, जैसे कि ब्लैक रूफ के साथ सीवीड, ब्लैक रूफ के साथ डेटोना ग्रे, ब्लैक रूफ के साथ प्रिस्टिन व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ फियरलेस रेड, जबकि ब्लैक रूफ शेड के साथ एम्पावर्ड ऑक्साइड खास तौर से एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ ट्रिम्स के लिए उपलब्ध है. कीमत की बात करें, टाटा पंच ईवी के एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने का अनुमान है, जो टॉप-टियर ट्रिम के लिए 13 लाख रुपये तक जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक