Tata Steel share Price: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दौर में शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयरों में हल्की कमजोरी दर्ज की गई. ये 50 पैसे टूटकर 145.40 रुपये के स्तर पर आ गए. अब ये शेयर रॉकेट बनने के मूड में नजर आ रहा है. 1.82 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 147.40 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 101.55 रुपये है.
टाटा स्टील के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले एक महीने में टाटा स्टील के शेयरों ने 133 रुपये के स्तर से निवेशकों को 9 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में टाटा स्टील के शेयरों ने 117 रुपये के स्तर से 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाटा स्टील के शेयरों ने पिछले 1 साल में स्टॉक निवेशकों को 106 रुपये के स्तर से 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 मार्च 2019 को टाटा स्टील के शेयर 50.76 रुपये के स्तर पर थे. जहां से निवेशकों को 187 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. 1 जनवरी 1999 को 6.95 रुपये के स्तर से टाटा स्टील लिमिटेड के शेयरों ने 1992 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड शेयर बाजार के निवेशकों को बंपर डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है. साल 2023 में कंपनी ने 360 फीसदी का डिविडेंड दिया था. टाटा स्टील देश के इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में हो रही तेज ग्रोथ का फायदा उठाने में जुटी है. कई ब्रोकरेज फर्मों ने कहा है कि 2023 से 26 के बीच भारत में स्टील की मांग सालाना 6.6 फीसदी बढ़कर 145 मिलियन टन तक पहुंच सकती है. टाटा स्टील लगातार अपनी क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है.
कई ब्रोकरेज हाउस ने ये भी कहा है कि अगले कुछ दिनों में टाटा स्टील के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. टाटा स्टील ने साल 2022 में निवेशकों को प्रति स्टॉक 51 रुपये का इनाम दिया था और इन शेयरों को 10 से एक के अनुपात में विभाजित किया गया था. इससे पहले साल 2021 और 2020 में टाटा स्टील ने 25 रुपये और 10 रुपये का डिविडेंड दिया था. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि आप टाटा स्टील के शेयर को 185 रुपये के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं.
नोट : शेयर बाजार में निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरुर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक