Tatanagar Patna Exam Special Train: चक्रधरपुर: डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 22 जून को टाटा- पटना-टाटा और रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 08109 टाटा पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 22 जून को रवाना होगी, जबकि पटना टाटा परीक्षा स्पेशल 23 जून को पटना से चलेगी.

19_02_2023-holi_special_train_23334268

 ट्रेन संख्या 08109 टाटानगर पटना स्पेशल ट्रेन 22 जून की शाम 04:15 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23 जून की सुबह 3 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 23 जून की रात 09:15 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 24 जून की सुबह 07:15 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

टाटा-पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, भोजूडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा और गया स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. इसके अलावा, ट्रेन संख्या 08639 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन 22 जून को दोपहर 02:10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 08640 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 23 जून की रात 9 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और 24 जून की सुबह 7:15 बजे रांची पहुंचेगी.