मनीषा त्रिपाठी, भोपाल: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो चुकी है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह समन्न होना है। भगवान श्री राम के लिए देश के कोने-कोने से चीजें पहुंच रही है। 22 जनवरी की तैयारी को लेकर पूरा देश राम भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। इस दौरान राम भक्ति की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जो सुर्खियां बटोर रही है। कोई घर-घर जाकर दिए बांट रहा है तो कोई राम नाम की रंगोलियां बना रहा है। हर कोई अपनी आस्था के अनुसार भगवान राम को कुछ ना कुछ अर्पित करना चाहता है।
मध्य प्रदेश में भी राम मंदिर को लेकर खासा उत्साह राम भक्तों में देखने को मिल रहा है। भोपाल के एमपी नगर में एक टैटू आर्टिस्ट ने अनोखा संकल्प लिया है। टैटू आर्टिस्ट आशीष सिंह 22 जनवरी तक अपने सभी ग्राहकों को राम नाम का टैटू फ्री में बनाएंगे। 22 जनवरी तक आशीष सिंह अपने हर ग्राहकों को राम नाम का या जय श्री राम का टैटू फ्री में बनाकर देंगे। हर रोज 40 से 50 लोग आशीष सिंह के स्टूडियो फ्री में टैटू बनाने के लिए पहुंच रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H