Nirmala Sitharaman On Tax Cut Idea: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को वित्त वर्ष -2025-26 के लिए जारी बजट में मिडिल क्लास (middle class) को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख की वार्षिक आय पर 0 इनकम टैक्स का ऐलान किया था। वित्त मंत्री के इस फैसले ने मिडिल क्लास में नई जान फूंक दी है। बजट का पूरे देश के लोगों ने स्वागत किया है। वहीं अपने इनकम टैक्स कटौती के फेैसले को लेकर वित्त मंत्री ने कई चौंकने वाले खुलासे किए।
उन्होंने रविवार (2 फरवरी) को कहा है कि इनकम टैक्स कटौती (Income Tax Deduction) के आइडिया का पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरा समर्थन किया था। हालांकि नौकरशाहों को मनाने में थोड़ा वक्त लग गया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही बता दिया था कि वो टैक्स कटौती को लेकर कुछ करना चाहते हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने साफ तौर से कहा था कि वह कुछ करना चाहते हैं. मंत्रालय को पहले सहजता महसूस करनी चाहिए और फिर प्रस्ताव पर आगे बढ़ना चाहिए। लिहाजा बोर्ड को यह विश्वास दिलाने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत थी कि कर संग्रह में दक्षता आएगी और करदाताओं की आवाज ईमानदार होगी. यह सब काम मंत्रालय का था, प्रधानमंत्री का नहीं।
पीएम मोदी सभी वर्गों की बात सुनते हैं
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह उनकी सरकार ने भी हमेशा अलग-अलग क्षेत्र के लोगों की आवाज सुनी है। वित्त मंत्री ने कहा, “वह (प्रधानमंत्री मोदी) उनसे मिलते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उनकी राय लेते हैं। ठीक उसी तरह जैसे वह सबसे वंचित वर्गों या यूं कहें कि आदिवासियों, विशेषकर कमजोर आदिवासी समूहों से बात करते हैं, जिस तरह राष्ट्रपति जी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बहुत उत्सुक थीं, उसी तरह प्रधानमंत्री भी सभी वर्गों की बात सुनते हैं।
वित्त मंत्री के फैसले को एक्सपर्ट्स ने भी सराहा
बता दें कि वित्त मंत्री के 12 लाख आय पर 0 टैक्स लेने के निर्णय को एक्सपर्ट्स ने भी सराहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह फैसला देश के 1 करोड़ करदाताओं के लिए बड़ी राहत वाली है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि 7 फरवरी को होने वाली बैठक में अगर ब्याज दरों में कटौती की जाती है तो कंजम्पशन बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था ग्रोथ को भी मजबूती मिलेगी। वहीं लोन में राहत मिलने से मिडिल क्लास की आमदनी थोड़ी और बचेगी, जिसका लाख वे बैंक एफडी, सरकारी योजनाओं या अन्य जगहों पर निवेश करके ले सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक