मुंबई। आयातित स्कॉच-व्हिस्की के शौकिनों के लिए बड़ी खबर है. महाराष्ट्र सरकार ने आयातित स्कॉच-व्हिस्की पर लगने वाले आबकारी शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती करते हुए 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है. इस कदम से सरकार को राजस्व में डेढ़ सौ करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की उम्मीद है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी करने की जानकारी दी. इस कटौती के साथ ही महाराष्ट्र में स्कॉच और व्हिस्की का दाम अब अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा. इसके साथ ही राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है. महाराष्ट्र सरकार को इम्पोर्टेड स्कॉच की बिक्री पर सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है. अधिकारी ने बताया कि इस कटौती से सरकार का राजस्व बढ़कर 250 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है.
यह है दर में कटौती की मुख्य वजह
दरअसल, ज्यादा आबकारी शुल्क की वजह से काला बाजारी की चांदी हो गई थी, जो बड़े पैमाने पर स्कॉच और व्हिस्की आयात करने के बाद कम संख्या बताया करते थे. माना जा रहा है शुल्क में कटौती से अब आयातित स्कॉच और व्हिस्की को दर्शाया जाएगा. वर्तमान में महाराष्ट्र में अभी 1 लाख बोतलों की बिक्री एक दिन में होती है, शुल्क कम होने से बोतलों की बिक्री ढाई लाख पर पहुंच सकती है.
Read more : Farmers’ Income Hiked as Result of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक