शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी नगरीय निकायों में कर (Tax) बढ़ाने की तैयारी है। संपत्ति कर, पानी और सीवेज टैक्स समेत अन्य स्थानीय करों में इजाफा होगा। नगरी विकास एवं आवास विभाग ने टैक्स में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद आमजन की जेबों पर भार पड़ने वाला है। दरअसल, प्रॉपर्टी टैक्स, पानी, सीवेज टैक्स, कचरा प्रबंधन शुल्क बढ़ाने की तैयारी में है। सरकार कचरा प्रबंधन, सीवेज और पानी पर जितना खर्च करती है, उसी अनुपात में इसका शुल्क बढ़ाया जाएगा। वहीं प्रॉपर्टी टैक्स में कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से बढ़ोतरी होगी। कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक दो सालों में जितना प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाया गया है, उसी के मुताबिक नया टैक्स निर्धारित किया जाएगा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। आत्मनिर्भर नगरीय निकाय के लिए नए कर की प्लानिंग की जा रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय शहरी विकास सचिव अनुराग जैन ने भोपाल में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने पेयजल योजनाओं के लिए नगरीय निकायों को संचालन और संधारण की राशि देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बैठक में कहा था कि अब निकायों को आत्मनिर्भर होना होगा।
GST का छापा: व्यापारी के दुकान और गोदाम में दी दबिश, कार्रवाई जारी…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक