राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पल्स पोलियो विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में 8 से 16 दिसंबर तक कैंपेन चलाया जाएगा। 16 जिलों में जिंदगी की दो बूंद पिलाई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पोलिया बीमारी के उन्मूलन के अभियान में सभी से भागीदारी की अपील की है।

एमपी में 8 से 16 दिसंबर तक पल्स पोलियो विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के 16 जिलों में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसे लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से इस पोलियो बीमारी के उन्मूलन के अभियान में भागीदारी की अपील की है।

ये भी पढ़ें: BREAKING: रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर, CM की अनुशंसा के बाद राज्यपाल ने किया स्वीकार

वहीं प्रदेश में टीबी मुक्त अभियान भी चलाया जाएगा। यह कैंपेन 23 जिलों में 100 दिन तक सतत चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन इस अभियान में भी सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन, आम लोग भी इस कैंपेन से जुड़े। मध्य प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग और समाज के सभी वर्ग सहभागिता करें।

ये भी पढ़ें: MP BREAKING: नेता प्रतिपक्ष की याचिका स्वीकार, निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की है मांग, HC में इस दिन होगी सुनवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m