TCS Q3 Results Update: आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में TCS का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर करीब 3.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये रहा. वहीं आज बाजार में भी तेजी है. 172.45 (4.27%) उछाल के साथ 4,211.30 पर कारोबार चल रहा है.

इससे पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 11 हजार 909 करोड़ रुपए था. वहीं, सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, कंपनी की आय में गिरावट देखने को मिली है.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 63 हजार 973 करोड़ रुपए रही थी. वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी को 64 हजार 259 करोड़ रुपए की आय हुई थी. वहीं, तिमाही आधार पर EBIT 15 हजार 469 करोड़ रुपए से बढ़कर 16 हजार 900 करोड़ रुपए रहा.

कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपए लाभांश की घोषणा की

परिणामों के साथ ही टीसीएस ने अपने इनवेस्टर्स के लिए 10 रुपए प्रति शेयर का आंतरिक लाभांश और 66 रुपए का विशेष लाभांश भी घोषित किया है. कंपनियां अपने इनवेस्टर्स को मुनाफे का एक हिस्सा देती हैं, इसे लाभांश कहते हैं.

 एक साल में टीसीएस का शेयर 9.60 प्रतिशत चढ़ा

गुरुवार को टीसीएस का शेयर 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4 हजार 044 पर बंद हुआ. पिछले 1 महीने में शेयर ने 9.17 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले 6 महीनों में टीसीएस के शेयर ने 1.47 प्रतिशत और पिछले एक महीने में अब तक 9.60 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

1968 में हुई थी टीसीएस की स्थापना (TCS Q3 Results Update)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भारत की बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी है. यह टाटा समूह की सहायक कंपनी है. TCS की स्थापना 1968 में ‘टाटा कंप्यूटर सिस्टम’ के रूप में हुई थी. 25 अगस्त 2004 को TCS एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी बन गई.

2005 में, यह सूचना विज्ञान बाजार में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. अप्रैल 2018 में, यह 100 बिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की पहली आईटी कंपनी बन गई. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 14.17 लाख करोड़ रुपये है. यह 46 देशों में 149 स्थानों पर काम करती है.