TCS Share Dividend: दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने निवेशकों के लिए 76 रुपए प्रति शेयर का भारी भरकम लाभांश घोषित किया है. यह लाभांश 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजों के आधार पर दिया जा रहा है.
कंपनी ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि और भुगतान तिथि भी तय कर दी है. खबर लिखे जाने तक सुबह 10:31 बजे तक कंपनी के शेयर 4 हजार 260 रुपए पर खुले और 4 हजार 225 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं.
TCS Share Dividend: TCS का लाभांश और रिकॉर्ड तिथि
TCS ने अपने इनवेस्टर्स को 1 रुपए के हर शेयर पर 10 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने 66 रुपए का विशेष लाभांश भी घोषित किया है. इस प्रकार, टाटा की इस आईटी दिग्गज कंपनी ने 1 रुपए अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर्स पर 76 रुपए का लाभांश देने का फैसला किया है.
टीसीएस ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 17 जनवरी, 2025 तय की है. इसका मतलब है कि केवल वे इनवेस्टर्स ही इस लाभांश का लाभ उठा पाएंगे, जिनके डीमैट खाते में 17 जनवरी तक TCS के शेयर्स होंगे.
लाभांश भुगतान तिथि
कंपनी ने 3 फरवरी, 2025 को लाभांश का भुगतान करने की घोषणा की है. 17 जनवरी तक TCS के शेयर रखने वाले निवेशकों को यह लाभांश मिलेगा.
लाभांश पाने का आखिरी मौका
टीसीएस के शेयर 17 जनवरी को एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे. इसका मतलब है कि अगर आप 16 जनवरी को TCS के शेयर खरीदते हैं, तो 17 जनवरी तक शेयर आपके डीमैट खाते में जमा हो जाएंगे और आप लाभांश का लाभ उठा पाएंगे.
TCS Share Dividend: टीसीएस लाभांश इतिहास
2025 में 76 रुपए का लाभांश देने से पहले, टीसीएस ने 2024 में अपने इनवेस्टर्स को 75 रुपए प्रति शेयर का लाभांश दिया था. 2023 और 2022 में, कंपनी ने क्रमशः 117 रुपए और 45 रुपए का लाभांश दिया था. वर्तमान में, टीसीएस का लाभांश प्रतिफल 1.36 प्रतिशत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें