Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा। 9 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान 26 जून को लोकसभा अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। खबरें हैं कि BJP ओम बिड़ला को दूसरी बार स्पीकर बना सकती है। इसी बीच बीजेपी के टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर टीडीपी ने ऐसी मांग रख दी है, जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है।

जज साहब! पत्नी देर से उठती, खाना नहीं बनाती…मुझे तलाक चाहिए, फिर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए

इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने साफ कर दिया है कि बीजेपी जो भी फैसला करेगी, पार्टी उसका समर्थन करेगी। वहीं, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने यह कहकर बीजेपी की मुश्किलें बढा दी है कि गठबंधन में सभी सभी दलों की सहमति से उम्मीदवार का चयन करना चाहिए।

Delhi Water Crisis: हिंदू इलाकों का पानी मुस्लिम इलाकों में दिया जा रहा… दिल्ली में जस संकट के बीच BJP नेता का सनसनी खेज दावा

वहीं लोकसभा स्पीकर चुनाव से पहले विपक्ष बार बार इस बात पर जोर दे रहा है कि NDA के सहयोगियों के पास लोकसभा अध्यक्ष का पद होना चाहिए। इंडिया अलांयस इस बात पर जोर देकर कहीं न कहीं NDA में फूट डालने की कोशिश में लगी हुई है।

Lok Sabha Speaker: लोकसभा में डिप्टी-स्पीकर पद नहीं मिला तो स्पीकर पद को लेकर इंडिया गठबंधन करेगा खेल? 

सर्वसम्मति वाले उम्मीदवार को ही स्पीकर का पद मिलेगाः TDP

टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने सर्वसम्मति वाले उम्मीदवार को ही स्पीकर का पद मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘इसको लेकर एनडीए के सहयोगी एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि स्पीकर के लिए हमारा उम्मीदवार कौन होगा। आम सहमति बनने के बाद ही उम्मीदवार उतारा जाएगा और टीडीपी सहित सभी सहयोगी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

आम लोगों की खबरः ट्रेनों में खत्म हो जाएंगे General Coach? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी सरकार का बताया पूरा प्लान

बीजेपी द्वारा नामित व्यक्ति का समर्थन करेंगेः JDU

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने शनिवार को कहा कि जेडीयू और टीडीपी एनडीए में सहयोगी हैं और वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। केसी त्यागी ने एएनआई को बताया, ‘जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) मजबूती से एनडीए में हैं। हम बीजेपी द्वारा (स्पीकर के लिए) नामित व्यक्ति का समर्थन करेंगे।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H