हां, सही पढ़ा आपने. रेलवे स्टेशन में चाय और दूध फ्री. ये चाय बुजुर्गों के लिए और दूध 5 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए Free है.

राजधानी रायपुर में आज एक चाय वाले की चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए क्योंकि जहां ये चाय और दूध फ्री मिल रही है वो न तो मंदिर है और न गुरुद्वारा. जहां प्रसाद के रूप में इसे दिया जा रहा है. ये होटल है, जहां चाय और दूध फ्री दिया जा रहा है.

सोशल मीडिया में इस होटल संचालक की जमकर तारिफ की जा रही है और लोग ये खबर और वीडियो जमकर शेयर कर रहे है.

अब आप सबसे पहले ये Video देखे और जाने के कहां ये सुविधा उपलब्ध है.

जाने पूरी खबर का सार

  • ये होटल रायपुर रेलवे स्टेशन में है.
  • होटल का नाम फूड जंक्शन है, जहां से सुविधा उपलब्ध है.
  • यहां बुजुर्गों को चाय फ्री है.
  • 5 साल तक के बच्चों को दूध फ्री.
  • अकेली महिला यात्री को खाने में 25 % डिस्काउंट
  • सैनिक और पुलिस कर्मियों को भी 25 % डिस्काउंट