दिल्ली. चाय के शौकीन लोग चाय पीने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. कुछ लोगों की चाय की चुसकी के साथ ही होती है. टी-लवर्स देश के किसी भी कोने में जाएं, वहां की चाय ट्राई करना नहीं छोड़ते. कई लोग चाय को एक एनर्जी की तरह भी लेते हैं. चाय में अब स्ट्रीट वेंडर्स ने तरह-तरह के फ्लेवर्स घोल दिए हैं. जो लोगों को काफी पसंद भी आता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

पिंक चाय बनी चर्चा का विषय

वायरल हो रहा ये चाय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर पिंक कलर की स्पेशल चाय बनाता है. यह चाय पीने के लिए लोग उतावले हो रहे हैं. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसके वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देख लिया है. वीडियो को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

https://www.instagram.com/reel/CYtKZUCFFA1/

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाने के लिए दुकानदार सबसे पहले एक कप में फैन तोड़कर डालता है. इसके बाद उसमें घर में बने सफेद मक्खन का एक टुकड़ा डालता है. इसके बाद कप में दुकानदार पारंपरिक समोवार से गुलाबी रंग की चाय डालता है. वीडियो को @yumyumindia नामक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फूड ब्लॉगर ने बताया कि पिंक चाय की यह दुकान लखनऊ में है.

कश्मीर की पारंपरिक चाय है नून चाय

इस चाय का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ‘ये पिंक नहीं नून चाय है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा,  ‘ये कश्मीरी चाय है और इसका टेस्ट जबरदस्त है.’ गुलाबी रंग की चाय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ‘नून चाय’ के नाम से जानी जाती है. इसका स्वाद नमकीन होता है. यह कश्मीर में ‘शीर चाय’ के नाम से भी जानी जाती है, जो कश्मीर की पारंपरिक चाय है.