देहरादून. चाय की दुकान चलाने वाले उत्तराखंड के मोहन सनवाल के बेटे सचिन सनवाल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज भीमताल के बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र सचिन का चयन कनाडा की बहुराष्ट्रीय कंपनी ऐरोफ्लोट एविएशन के लिए हुआ है।

कंपनी उन्हें भारतीय रुपयों के अनुसार सालाना एक करोड़ रुपये का पैकेज देगी। कंपनी ने उन्हें सालाना पैकेज के साथ अन्य व्यय देने का नियुक्ति पत्र भेजा है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि सचिन मेधावी छात्र है। उनके माता-पिता को कॉलेज बुलाकर बधाई दी गई।