प्रतियोगिता के इस दौर में आज हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा सबसे होशियार और पढ़ने में तेज बने. इसके लिए अभिभावक पहले साल से ही बच्चे को पढ़ाने लग जाते हैं. अगर आप बच्चों को रंगो के बारे में सिखाना चाहते हैं तो खेल-खेल में छोटी-छोटी ट्रिक के माध्यम से सिखाते जाएं.

एक समय पर एक रंग सिखाएं

बच्चों को एक समय में सिर्फ एक ही रंग के बारे में बताएं. क्योंकि अगर आप एक ही समय पर ज्यादा रंग सामने लाते हैं तो बच्चे का ध्यान एक color में केंद्रित नहीं हो पाता है. वो सीखने की बजाए खेलने लगता है.

दो कलर दिखाकर कराएं प्रैक्टिस

जब आप बच्चे को एक से ज्यादा रंग के बारे में सीखा चुके होते हैं, तब एक बार दोनों रंगों को उनके सामने रख कर कोई एक रंग चुनने को कहें, ताकि ये पता लग सके कि वह सीखा है कि नहीं.

Toys की मदद लें

बाजार में कलर सिखाने के लिए बहुत से खिलौने हैं. ये खिलौने बच्चे के लिए लाएं. ताकि वह उन्हें देख-देखकर सीख सकें और इसमें उसे मजा भी आए.

ड्रॉइंग बुक से सिखाएं

बच्चे को एक रफ ड्राइंग बुक दे कर उसमें रंग भरने को बोलें और बताएं कि यह कौन सा रंग है. इसके बाद उन्हें वह रंग चुनने को बोलें। Book में दिए हुए same drawing के color को देख कर भी बच्चा सीखेगा.

कपड़ो से कलर सिखाएं

बच्चों को जब भी कपड़े पहनाएं तो उनसे जरूर पूछें की आज आपने कौन से कलर की ड्रेस पहनी है. अगर बच्चा गलत बताए तो उन्हें सही कलर बताएं. इससे भी बच्चे जल्दी समझते हैं.

सवाल पूछते रहें

आप बच्चे को रंगों की पहचान करना सिखा रहे हैं, तो खेलते कूदते या बात करते हुए उसे अलग-अलग चीजों को दिखाते हुए सावल पूछ सकते हैं कि ये कलर कौन सा है. इस तरह बीच-बीच में सवाल पूछने से वह जवाब देते-देते जल्दी ही निपुण हो जाएगा. इसके अलावा सिर्फ सवाल ही नहीं, बच्चों के सवालों का भी जवाब देते रहें. कभी उसके सवालों को टाले नहीं. अचानक पूछे हुए सवालों के जवाब को बच्चे जल्दी याद कर लेते हैं.

इसे भी पढ़ें :