प्रदीप गुप्ता, कबीरधाम. जिले से शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां शासकीय स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ शराब पीकर आने और छात्राओं के साथ अश्लील हरकत0 करने का आरोप लगा है. स्कूल की शिक्षिका की ओर से पुलिस थाने में मामले की सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, कबीरधाम जिले के एक शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने और छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. जिसकी सूचना छात्राओं ने अपनी शिक्षिका को दी. इसके बाद शिक्षिका ने इस संबंध में थाने में सूचना दी है. फिलहाल शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की हो सकती है.