पीयुष जायसवाल,नागदा(उज्जैन)। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उज्जैन जिले के नागदा तहसील के गांव बेड़ावन में एक शासकीय शिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. छात्रा की मार्कशीट देने के एवज में पिता से 9500 की घूस लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. इससे पहले शिवपुरी जिले में सरपंची का प्रमाण पत्र के एवज में नायाब तहसीलदार को एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. जीत का प्रमाण पत्र के बदले तीन लाख की डिमांड की गई थी.

बाढ़ में बह गई 8 जिंदगियां: महाराष्ट्र में कार समेत नदी में बहा MP का परिवार, 3 शव बरामद, देखिए VIDEO

दरअसल पूरा मामला छात्रा की मार्कशीट देने के एवज में शासकीय स्कूल बेड़ावन में पदस्थ शिक्षक बगदीराम नंदेड़ा ने उसके पिता कैलाश अलोलिया से 15000 की रिश्वत मांगी थी. जिस पर फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने जाल बिछाकर पर शिक्षक को 9500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

MP में 3 लाख में बिक रहा सरपंची का सर्टिफिकेट: 1 लाख रिश्वत लेते नायब तहसीलदार गिरफ्तार, जीत का प्रमाण पत्र देने मांगी थी घूस

फरियादी कैलाश ने बताया कि उसकी बेटी प्रेमलता शासकीय स्कूल की कक्षा सातवीं में अध्यनरत थी. जिसकी मार्कशीट मांगने के एवज में उससे शिक्षक ने 15  हजार की रिश्वत की मांग की थी. इसमें आवेदक द्वारा गुजारिश करने पर शिक्षक ने 1500 राशि कम लेने की रजामंदी दी थी. आवेदक ने पूर्व में पुलिस के अनुसार 4000 दे दिए थे. बचे हुए 9500 रुपये देते हुए लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षक को ट्रैप कर लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus