दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में एक टीचर ने स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाथरूम में उनका शव फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि उन्हें BLO की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। जिसे लेकर वे तनाव में चल रहे थे। घटना पंडोखर थाना के सालोन बी ग्राम की है।
यह भी पढ़ें: बालाघाट में खून से सनी मिली युवती की लाश: बेसुध हालत में युवक भी मिला, जताई जा रही ये आशंका
दरअसल, 50 वर्षीय उदयभान सिहारे आज प्राइमरी स्कूल पहुंचे थे। वह वॉशरूम के लिए गए लेकिन काफी देर तक नहीं लौटे जिससे कर्मचारी उन्हें ढूंढने के लिए चले गए। इस दौरान बाथरूम का दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर उनका शव जाली से लटका हुआ मिला।
यह भी पढ़ें: युवती की हत्या का LIVE VIDEO: बीच सड़क प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, देखते रह गए लोग, कमजोर दिल वाले न देखें
बताया जा रहा है कि उन्हें BLO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जिसके काम को लेकर वह काफी परेशान थे। इस वजह से उन पर दबाव बढ़ गया और वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गए थे। जिसकी वजह से उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें: नशे में धुत शिक्षक की गंदी हरकत: पैंट में ही कर दिया बाथरूम, DEO ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उनका शव बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान उनके पास से सुसाइड नोट बरामद होने की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जारी है। जिसमें वोटर्स की जांच करने की जिम्मेदारी BLO को दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

