रायपुर- जन घोषणा पत्र बनाने वाले मंत्री टीएस सिंहदेव अब पंचायत मंत्री है, जहां शिक्षकों की कई समस्या लंबित है. पंचायत में सेवा कर रहे व सेवा कर संविलियन हो चुके शिक्षक संवर्ग की है, जिसमें 2 वर्ष पूर्ण करने पर संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति के अलावा पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान, लंबित डीए, मेडिकल अवकाश आदि के एरियर्स राशि, प्रशिक्षण अवकाश के विषय वर्षों से लंबित है.

नगर निगम शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा कहा कि उम्मीद है कि पंचायत मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इन समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने निर्देश देंगे. कुछ विषय में विभाग को लचीला निर्णय लिया जाना है, खासकर अनुकंपा नियुक्ति में अब तक टेट,  डीएड की अनिवार्यता ने सैकड़ों परिवार का हाल खराब कर दिया है. पिछले 6 वर्ष से अनुकंपा पीड़ित परिवार सड़क पर है, उन्हें नियम की पेचीदगी से सेवा नहीं मिली है.