न्यायमुद्दीन अली अनूपपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के अनूपपुर जिले में सड़क हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि कार में फंसे शव को कटर से काटकर बाहर निकलना पड़ा।
जानकारी के अनुासर हाइवा और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे कार सवार शिक्षक बैजनाथ की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बीच सड़क में हुए हादसे के चलते सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। घटना देर रात की है। कोतमा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 के ग्राम पयारी औद्योगिक इकाई कदम टोला के पेह के समीप की घटना है।
Read more: MP में आदिवासी दलित संगठन प्रमुख को सजाः माधुरी बेन एक साल के लिए जिला बदर, जानिए क्या है मामला
चलती बोलेरो वाहन में लगी आग
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के धर्मगढ़ रोड़ पर चलते चार पहिया वाहन बोलेरो में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की से बुझाने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते वाहन जलकर खाक हो गया। घटना पोरसा थाना क्षेत्र के धर्मगढ़ रोड़ की है। बीती रात उत्तरप्रदेश खैरागढ़ बकालपुर गांव निवासी ज्ञानसिंह सिकरवार रनहेरा गांव जा रहे थे, तभी अचानक चलते वाहन में धर्मगढ़ रोड़ पर आग लग गई। पीड़ित की सूचना पर पोरसा पुलिस ने आज सुबह आगजनी की शिकायत दर्ज की है। इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक