नीलम राज शर्मा, पन्ना। जीवनभर की कमाई शिक्षा के नाम’ जी हां.. आपने बिलकुल सही पढ़ा। जिस स्कूल में सालों तक टीचर रहें। पूरा जीवन ही शिक्षा को समर्पित कर दिया। सैकड़ों बच्चों को काबिल बनाया। उसी स्कूल को रिटायरमेंट के दिन जीवन भर की कमाई 40 लाख रुपए दान कर दी। ये जज्बा दिखाया है पन्ना के संकुल केन्द्व रक्सेहा की प्राथमिक शाला खदिंया के सहायक शिक्षक विजय कुमार चंचोरिया ने। विजय कुमार गांव के जिस स्कूल से शिक्षक के तौर पर रिटायर हुए। रिटायरमेंट के दिन उसी स्कूल को 40 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी। जिससे की गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके।
जिले के संकुल केन्द्व रक्सेहा की प्राथमिक शाला खदिंया के सहायक शिक्षक विजय कुमार चंचोरिया जो कि एक गरीब परिवार में जन्मे थे। शुरुआत में दूध बेचकर और रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते थे। अपनी मेहनत के दम पर खुद अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की। साल 1983 में रक्सेहा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्त हुए।
चंचोरिया 39 साल तक गरीब बच्चों के बीच रहें। उन्हें हमेशा ही उपहार और कपड़े देते रहे। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी से उन्हें यह प्रेरणा मिलती कि इन बच्चों की खुशी में ईश्वर हैं।
इस राशि से गरीब बच्चों का बनेगा भविष्य
31 जनवरी 2022 को रिटायरमेंट के दिन अपनी सेवा अवधी के दौरान मिलने वाली जीपीएफ तथा ग्रेजेयूटी की राशि लगभग 40 लाख रुपए उन्होंने गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए स्कूल को दान करने की घोषणा कर दी। इस पर चंसोरिया ने कहा कि मेरे मन मे गरीब बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य तथा शिक्षा मे इस राशि सहयोग के रूप मे कारगर बनेगी। उनका भविष्य उज्जवल होगा।
पत्नी ने हर कदम पर निभाया साथ
अपनी जमा पूंजी दान करने पर परिवार वालों की रजामंदी पर शिक्षक विजय कुमार चंचोरिया ने कहा कि इस संबंध मे मेने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों से सलाह ली थी। मेरी पत्नी ने मेरा हर कदम पर आज तक साथ देते आई है। सभी ने मुझे जमा पूंजी दान करने की सलाह दी। अपने पति और पिता के किये कार्य से उनकी धर्मपत्नी और बेटी को भी काफी खुशी और गर्व महसूस कर रही हैं।
इंसान की इच्छा अनंत
उन्होंने कहा कि इंसान की इच्छा अनंत है। वो कभी भी पूरी नहीं हो सकती। ईश्वर की कृपा से मेरा बेटा नौकरी में है। बेटी की शादी हो चुकी है। उन्होंने इसी प्रकार समाज के सक्षम लोगों से भी समाज हित में काम करने अनुरोध किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक