शैलेश गुप्ता, सोनहत. शराब के नशे में धुत एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है. जिसमें शिक्षक बेसुध पड़ा है. इस नजारे को देखकर छात्र शिक्षक से क्या सीखेंगे. ग्रामीणों ने इससे पहले शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब ऐसे में बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे हैं.
मामला सोनहत विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला रावतसरई का है. यहां पदस्थ शिक्षक बुधवार को 11 बजे नशे की हालत में स्कूल पहुंचे. इस दौरान वह लड़खड़ा रहे थे. नशे में स्कूल तो पहुंच गए, लेकिन कुर्सी में बैठते ही गुलाटी खा गए. उसके बाद शिक्षक की हालत तो उठने लाइक भी नहीं बची. किसी ने पूरे घटना क्रम की जानकारी ग्रामीणों को दी.
ग्रामीणों ने बताया कि जुगल कुजर माध्यमिक शाला में हेडमास्टर है, जो अक्सर शराब के नशे में ही स्कूल आते हैं. कई बार हमारे द्वारा शिक्षक को समझाइश दी गई कि वो स्कूल टाइम पर नशे में न रहे, लेकिन शिक्षक को कोई फर्क नहीं पड़ा. उसके बाद उच्य अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इधर, बीईओ का कहना है कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा शिक्षक की शिकायत करने की बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अब साक्ष्य के आधार पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
देखिये वीडियो