कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के प्रख्यात शिक्षक गुरु रहमान ने आज बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में अपने हाथ का नस काटा है और अपने खून से री एग्जाम, री एग्जाम लिखा है. गुरु रहमान अपने लिखे गए इस पत्र को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज भवन भी भेजेंगे. 

री एग्जाम करवाने की मांग

गुरु रहमान का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग जायज है और उसके समर्थन में हम अपने कार्यालय में ही बैठकर अपने सहयोगियों के साथ री एग्जाम की मांग करते रहे हैं और आज हाथ का नस काटे हैं और उसके खून से री एग्जाम लिख रहे हैं. साथ ही इसको एक पत्र के रूप में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भेजना है. साथ ही राज्यपाल महोदय से भी बीपीएससी का री एग्जाम करवाने की मांग हम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना एयरपोर्ट का चक्कर लगा रहा था विमान, फिर…