रायपुर. शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी ओर शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी बीच राजधानी रायपुर में भी शिक्षकों को पुरुस्कृत किया गया है. शिक्षक दिवस मौके पर राजभवन में शिक्षक सम्मान समारोह का अयोजन किया गया है. जहां 5 शिक्षकों का राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2017 से सम्मान किया गया है. साथ ही 40 शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है.
इस दौरान राजभवन के इस शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े समेत कई नेता मौजूद रहे. राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2017 प्राप्त करने वाले 5 शिक्षकों का सम्मान किया गया है. इन्हें 50 हजार की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2017 प्राप्त करने वाले 40 शिक्षकों का सम्मान किया गया. सभी शिक्षकों का विधानसभा अध्यक्ष और स्कूल शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया है. इन्हें 21 हजार की राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने अगले साल सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की भी घोषणा की है. अगले साल 44 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा.
किताब ‘नई तालीम’ का विमोचन
इस अवसर पर राजभवन में महात्मा गांधी आदर्शों के ऊपर लिखी गई किताब ‘नई तालीम’ का भी विमोचन किया गया. महात्मा गांधी के सिद्धांतों के उपर है ये किताब. एनसीआरटी द्वारा किताब निकाली गई है.
इस मौके पर केदार कश्यप ने कहा कि आज का दिन शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण दिन है. शिक्षा के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया है. सम्मान होने वाले शिक्षकों से प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षक बेहतर काम करेंगे. जितना शिक्षकों का सम्मान होगा उतना ही शिक्षा का महत्व बढ़ेगा. शिक्षा के क्षेत्र में काफी निर्णय हुए है.शिक्षा की गुणवत्ता सबसे बड़ा लक्ष्य है उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे है.
वहीं गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के बिना यह दरबार काफी सुना से लग रहा है. राजभवन आते जाता रहा हूं. राज्यपाल जी से काफी लगाव रहा. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को समानित किया गया है वो दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे. शिक्षको का सम्मान आदिकाल से होते रहा है. शिष्य को अच्छा संस्कार एक गुरु ही दे सकता है. शिक्षा का आधुनिकीकरण हो रहा है. इस दिशा में शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा ट्रेन किया जा रहा है. इस बात की खुशी है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को काफी अच्छी सफलता प्राप्त हो रही है. जहाँ नक्सली गतिविधिया होती है वहा के बच्चे कमाल कर रहे है. बच्चे संस्कारित होंगे तो आने वाली पीढ़ी अच्छी होगी. अगर प्रतिभा का सम्मान होता है तो उससे प्रेरणा मिलती है.
अग्रवाल ने आगे अपने भाषण में एक घोषणा करते हुए उत्कृष्ठ स्कूल के सम्मान राशि में वृद्धि की घोषणा की है. हायर सेकेंडरी स्कूल को प्रथम स्थान आने पर 25 से 50 हजार रुपये किया जाएगा. हाई स्कूल के प्रथम आने पर 20 से 30 हजार किया गया. मीडिल स्कूल को 15 से 25 हजार रुपये किया गया. प्राथमिक स्कूल को 10 हजार की जगह 20 हजार किया जाएगा.
इन शिक्षकों दिया गया स्मृति पुरस्कार 2017
राज्य शिक्षा समान सम्मान स्मृति पुरस्कार 2017 से जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है उनमें राजकुमार वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार तिवारी, नीलिमा ठाकुर, सियार मालवीय शामिल है.
इन शिक्षकों दिया गया राज्य स्तरीय पुरस्कार 2017
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2017 से जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है उनमें दीप्ति गुप्ता, कृष्ण कुमार धुरंधर, नासिर खान, भूषण साहू, टीका दास मरावी, भूपेंद्र शर्मा, संतोष कुमार साहू, चमनलाल चंद्राकर, घनाराम देशमुख, संजय मार्टिन, संतोष वर्मा, हितेश दीवान, दिनेश चंद्र खत्री, रामदुलार प्रजापति, बृजेश पांडे, प्रिस्का कुजूर, शैलबाला करण, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, शिवप्रसाद कौशिक, जयमंगल ध्रुव, जगन्नाथ, पीला सिंह चौहान, मोहन बंजारे, विनोद सिंह भदोरिया, गंगाराम कश्यप, सुदामा प्रसाद मिश्रा, पवित्र मोहन बेहरा, अशोक कुमार मिश्रा, बीके अडभैया, गरीबा राम मंडावी, चूड़ामणि वर्मा, इनुराम वर्मा, रवींद्रनाथ कर्महे, कमलेश्वर सिंह, सीमांचल त्रिपाठी, केडी देवांगन, रतनलाल बघेल, सीताराम साहू, जगदीश देशमुख, भानु प्रकाश शामिल है.