विकास कुमार/सहरसा। बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलजरी पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के वार्ड संख्या 1 निवासी इंद्र भूषण कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशुतोष कुमार वर्ष 2012 से मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर-शंकरपुर प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। एक जिम्मेदार शिक्षक होने के साथ-साथ वे समाज में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से न केवल परिवार, बल्कि विद्यालय और उनके छात्र-छात्राएं भी शोक में डूब गए हैं।
अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर
घटना देर रात की बताई जा रही है जब आशुतोष कुमार अपनी बुलेट से मधेपुरा से तमकुलहा जा रहे थे। जैसे ही वे पतरघट थाना क्षेत्र के कमलजरी पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशुतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पतरघट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सहरसा के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक की तलाश में पुलिस जांच में जुट गई है।
परिवार में पसरा मातम, क्षेत्र में शोक की लहर
हादसे की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता, भाई-बहन और परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए हैं। पूरे गांव और मोहल्ले में शोक का माहौल है। आशुतोष की असामयिक मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
पुलिस सूत्रों के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें