लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी। दूसरों को शिक्षा देने वाले शिक्षक ही ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देने लग जाएंगे, तो महिलाएं और स्कूल में बच्चियां सुरक्षित कैसे रहेंगी? एक शादीशुदा शिक्षक अपने हवस के चलते विधवा महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बार-बार संबंध बनाता रहा. महिला जब गर्भवती हो गई और उसने बच्चे को जन्म दे दिया, तो शिक्षक उसे अपनाने से इंकार कर रहा है. अब विधवा महिला ने डौंडी थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज करा दिया है.

मामला बालोद जिले के डौंडी नगर वार्ड 14 नयापारा का है. आरोपी शिक्षक का नाम गणेश गायकवाड़ है. आंगनबाड़ी और स्कूल आस-पास ही लगा हुआ है. यही वजह है कि दोनों के बीच गहरा संबंध हो गया. बीते 30 सितंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व विधवा महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन मामले को दबाने की कोशिश की गई. महिला गांव वालों की ताने भी सुन-सुनकर तंग आ गई थी.

ग्रामीणों को जानकारी लगने के बाद शिक्षक को दूसरे गांव में ट्रांसफर करवा दिया गया. लेकिन उस विधवा महिला और बच्चे की देखरेख के लिए कोई नहीं था. क्योंकि शिक्षक ने उसे अपनाने के मना कर दिया था. महिला अपने को इंसाफ नहीं मिलता देख डौंडी थाना पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को महिला की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक गणेश गायकवाड़ के खिलाफ 376 का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जब डौंडी स्थित शिक्षक के घर पहुंची, तो घर में ताला लगा हुआ है. हालांकि पुलिस आरोपी शिक्षक को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है.

ग्रामीणों के कहना है कि शिक्षक पहले भी दो महिलाओं के साथ ऐसा ही हरकत कर चुका है. इससे पहले शाला में स्वीपर पद में पदस्थ गाँव की एक महिला को फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा था. थाने में शिकायत के बाद ग्रामीणों को मना कर रिपोर्ट वापस करवा लिया था. जबकि महिला की नौकरी चली गई थी. दूसरी एक युवती को भी अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे प्रेग्नेंट कर दिया था. गांव वालों के दवाब के चलते उसने उस युवती को अपना लिया था. वहीं अब फिर से उसी शिक्षक ने तीसरी विधवा महिला के साथ भी ऐसे ही घटना को अंजाम दिया है.