धमेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) के कार्यालय में पदस्थ टीचर ने कॉलेज के मालिक पर थप्पड़ मारने समेत अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। इस बीच महिला थाना परिसर में खुले आम दोनों पक्षों में झूमा झपटी भी हो गई, जिससे कार का कांच और मोबाइल टूट गया। दोनों पक्षों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में आवेदन दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सीहोर से भोपाल नाके पर केएल शर्मा नर्सिंग कॉलेज का कार्यालय है। इस संस्थान की टीचर ने आरोप लगाया है कि कॉलेज मालिक आनंद शर्मा ने कॉलेज में उसको उस समय चांटा मारा जब वह अपने दस्तावेज लेने गई थी। टीचर जब रिपोर्ट लिखाने के लिए महिला थाने पहुंची तो कॉलेज मालिक भी वहां आ गया। इसी दौरान महिला थाना परिसर में जमकर झूमा झपटी हुई और एक कार का कांच भी टूट गया। यह भी जानकारी है कि दोनों पक्षों ने पुलिस में आवेदन दिए हैं।

दमोह ‘हिजाब’ का मुद्दा फिर गरमाया: CM शिवराज बोले- MP में ऐसे स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, प्रियंक कानूनगो ने कहा- स्कार्फ नहीं हिजाब था, झूठ मत फैलाओ हाजी इदरीस! जांच करने पहुंची बाल आयोग की टीम

वहीं थाने में शिकायत दर्ज कराने आए दोनों पक्षों के बीच में थाना परिसर में ही काफी कहासुनी हुई और नौबत झूमा झपटी तक आ पहुंची। इस दौरान एक कार का कांच और एक मोबाइल भी टूट गया। इस संबंध में महिला थाने में पदस्थ एसआई पूजा राजपूत का कहना है कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट लिखी जा रही है। जबकि दूसरे आवेदक को कहा गया है कि यदि उन्हें शिकायत करना है तो कोतवाली थाने में शिकायत करें।

सेलिब्रिटी के साथ फोटो शूट कराने का सपना देख रहे हैं, तो जाएं सावधान ! इस कारनामे के चलते लड़का-लड़की गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus