मुरादाबाद. एक शर्मनाक मामला सामने आया है. अपनी ही छात्रा को शिक्षक ने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद रेप किया और इसका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर पांच साल तक यौन शोषण किया. पीड़िता की शादी होने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में वीडियो वायरल कर दिया. जिससे पति ने साथ छोड़ दिया.

इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब पांच साल पहले वह फरीदनगर के प्रकाश जूनियर हाईस्कूल में पढ़ रही थी. उस समय पीड़िता की उम्र 13-14 साल थी.

इसे भी पढ़ें – इंस्टाग्राम दोस्त ने नाबालिग को दिया धोखा: मंगलसूत्र पहनाकर कई बार किया रेप, शादी की बात घर वालों को बताने पर Video वायरल करने की दी धमकी

पीड़िता के अनुसार फरीदनगर का ही रहने वाला आरोपी महफूज उसी स्कूल में शिक्षक था. उसने पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद कई बार ट्यूशन पढ़ाने के बहाने घर पर और स्कूल में बुलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली. उन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पांच साल तक पीड़िता का शोषण करता रहा.

इसे भी पढ़ें – घर छोड़कर प्रेमी के साथ रहने पहुंची प्रेमिका, बेवफा आशिक ने बोली लगाकर 3 लोगों से करवाया गैंगरेप, देह व्यापार की दलदल में धकेला

शिकायत में बताया कि साढ़े तीन माह पूर्व उसका निकाह हो गया. इसके बावजूद आरोपी उसके पीछे पड़ा रहा. 15 जनवरी को आरोपी मजफूज ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को स्कूल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं बाद में आरोपी ने पीड़िता के फोटो भी वायरल कर दिए. उसकी अश्लील फोटो जब पति के पास पहुंची तो उसने भी साथ रखने से मना कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक