Amaira Suicide Case: जयपुर। नीरजा मोदी स्कूल में चौथी मंजिल से कूदी छात्रा अमायरा (9) की मौत की जांच के लिए शिक्षा विभाग की टीम मंगलवार को भी स्कूल पहुंची. टीम ने छात्रा की टीचर से बात की और बैग में रखी किताबों की भी जांच की. टीम ने छात्रा की कक्षा से लेकर घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी फुटेज देखे. टीचर से बातचीत में आया कि अमायरा पढ़ाई में होशियार थी. क्लास में कुछ छात्रों के बैड वर्ड (अपशब्द) यूज करने की भी शिकायत की थी.

कमेटी को फुटेज में अमायरा दो बार क्लास टीचर के पास जाती दिखी. इस दौरान अमायरा ने एक बार शिकायत की और दूसरी बार वॉशरूम जाने की परमिशन ली थी. एक फुटेज में टीम ने देखा कि वह तीसरी मंजिल पर पहुंचकर कुछ पल के लिए रुकी और नीचे की तरफ देखकर चौथी मंजिल पर पहुंचकर कूद गई. जांच टीम ने इस दौरान स्कूल स्टाफ, क्लास टीचर और प्रबंधन से पूछताछ कर बयान दर्ज किए. टीम अब कुछ विद्यार्थियों से भी बात करेगी. मंगलवार को ऑनलाइन कक्षा होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आए. बुधवार को अवकाश है. टीम गुरुवार को आएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

