Bihar News: पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों ने एक निजी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सिगरामपुर गांव के पास की है, जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान रामचंद्र यादव उर्फ गुरुजी (55) के रूप में हुई है। वह छाती पंचायत के वार्ड सदस्य महेश प्रसाद के भाई बताए जाते हैं।
दूध देकर लौट रहे थे घर
जानकारी के मुताबिक रामचंद्र यादव साइकिल से आश्रयपुर गांव स्थित सोसाइटी में दूध देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। छाती और पेट में गोली लगते ही उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का आरोप है कि इलाके में पुलिस गश्त बिल्कुल नहीं होती, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नाराज भीड़ ने पुलिस का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। बाद में डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया गया।
पहले भी हुई थी फायरिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी अपराधियों ने फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही का नतीजा है कि अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
लगातार शिक्षकों को बना रहे निशाना
गौरतलब है कि बिहार में शिक्षकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में 28 अगस्त को दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के उजान गांव में सरकारी स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर राजेश कुमार ठाकुर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब पटना में निजी स्कूल के शिक्षक की हत्या ने शिक्षा जगत को दहला दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें