जशपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने कुनकुरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला सेन्द्रीमुण्डा के सहायक शिक्षक एल.बी. विजय यादव को सस्पेंड कर दिया है. विद्यालय के छात्रों से हाथ, पैर, सिर दबवाने और मसाज कराने पर कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं छात्रों द्वारा नहीं करने पर मारपीट कर विद्यालय से भगा देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
डीईओ ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन व छात्रों के बयान के आधार पर यादव के द्वारा अपने विद्यालय के छात्रों से हाथ, पैर, सिर दबवाना मसाज कराना एवं छात्रों द्वारा नहीं करने पर छात्रों को मारपीट कर विद्यालय से भगा देना सही पाया गया.
संबंधित का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है जो कदाचरण की श्रेणी में आता है, जिसके कारण से विजय यादव, सहायक शिक्षक (एल.बी.), शासकीय प्राथमिक शाला सेन्द्रीगुण्डा, विकासखण्ड कुनकुरी, को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड पत्थलगांव नियत किया जाता है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक