अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आदिवासी महिला से जाति प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां आदिवासी महिला से जाती प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के लिए शासकीय स्कूल का एक शिक्षक 100 रुपए मांगता हुआ दिख रहा है। छात्रों की मौजूदगी में पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पैसों के लेनदेन का यह वीडियो शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखण्ड शासकीय प्राथमिक पाठशाला करकी का बताया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद सिन्हा राय का कहना है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जयसिंहनगर बीईओ को निर्देशित किया गया है।

Lalluram Impact: पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाले डॉक्टर को CMO ने हटाया, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात

बताया जा रहा है कि आदिवासी महिला परिवार के लोगों के जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए करकी प्रथमिक पाठशाला गई थी। जहां के शिक्षक कमलेश प्रजापति को वह 100 रुपये देते नजर आ रही है। बताया जा रहा कि जब महिला शिक्षक को पैसे दे रही थी उस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना क्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि, वायरल वीडियो में शिक्षक द्वारा पैसा तो ले लिया गया लेकिन वह यह भी कहते नजर आ रहे कि क्या हमने पैसा मांगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H