Bihar news: शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली एक शर्मनाक घटना ने सिवान जिले में तहलका मचा दिया है। जिस शिक्षक पर बच्चों को ज्ञान देने की जिम्मेदारी थी, वही मासूम छात्राओं के साथ छेड़खानी जैसे जघन्य कृत्य में लिप्त पाया गया। यह चौंकाने वाली घटना सिवान जिले के महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड 8 में स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय, कपिया से सामने आई है।
लोगों ने शिक्षक को जमकर पीटा
विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर साह पर कक्षा 2 और 4 की छात्राओं के साथ छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि रामेश्वर साह लंबे समय से इन मासूम बच्चियों के साथ अश्लील व्यवहार कर रहा था। शुक्रवार को जब छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की, तो शनिवार को गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ ने शिक्षक की जमकर पिटाई की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीण नाराज
घटना की सूचना तुरंत आपातकालीन सेवा 112 को दी गई, लेकिन दो घंटे तक पुलिस के न पहुंचने से ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया। बाद में एक ग्रामीण ने एसपी मनोज कुमार तिवारी को सूचित किया। एसपी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई ललन सिंह, एसआई ओम प्रकाश सिंह और पुलिस बल विद्यालय पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया, क्योंकि गुस्साए ग्रामीण उसे फिर से पीटने को तैयार थे।
शिक्षक के निलंबन की प्रक्रिया शुरू
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकिशोर उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। बीईओ ने इस कृत्य को अत्यंत निंदनीय बताया और कहा कि शिक्षक के निलंबन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल पत्र भेजा जा रहा है। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार से विद्यालय में दो महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में शिक्षक जैसे सम्मानित पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है।
ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: सड़क किनारे खून से लथपथ मिला महिला नर्स का शव, चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप, सामने आई यह वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें