विजय कुमार/जमुई: जिले के सरकारी स्कूल कल्याणपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका ने पेरेंट्स मीटिंग में बच्चों के अभिभावक को बुलाने का अनोखा तरीका अपनाया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो शनिवार का है.
बच्चों के पेरेंट्स से किया गया आग्रह
दरअसल, स्कूल के शिक्षक और शिक्षका ने शहर के गली मोहल्ले में घूम-घूमकर बच्चों के पेरेंट्स को आवाज लगाकर कह रहे हैं कि स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के पेरेंट्स से आग्रह है कि स्कूल में होने वाले पेरेंट्स मीटिंग में जरूर आए, जिससे बच्चों के खामियों को आप लोगों के साथ शेयर कर सके.
ताली बजाकर चला रहे है अभियान
शिक्षकों के द्वारा हर शनिवार को एक बजे स्कूल आने का आग्रह किया जा रहा है. दर्जनों बच्चों के साथ शिक्षक और शिक्षका गली मोहल्ले में ताली बजा बजाकर इस अभियान को चला रहे है. आगे बच्चों के द्वारा घर दिखाया जा रहा था. शिक्षक घर घर पहुंचकर कह रहे थे कि जरूर पैरेंट्स मीटिंग में आए.
बच्चों को समझाते हुए नजर आए शिक्षक-शिक्षिका
इस दौरान कई ऐसे बच्चे भी मिले, जो स्कूल नहीं जा रहे है. किसी बच्चे ने तबियत खराब तो किसी ने घर में काम होने का बहाना बनाया, ऐसे बच्चों को शिक्षक-शिक्षिका समझाते हुए भी नजर आए. शिक्षक ने यह भी बताया कि स्कूल में जो भी नए बच्चे एडमिशन लेंगे, उनका स्वागत किया जाएगा.
प्रत्येक शनिवार को रखा जाएगा पेरेंट्स मीटिंग
इस अभियान में शामिल शिक्षक जितेंद्र शार्दूल ने बताया कि हम शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है, लेकिन बच्चों के माता-पिता ज्यादा एक्टिव नहीं है. इसलिए बच्चों के घर जाकर बच्चों के मम्मी पापा को पेरेंट्स मीटिंग में आने के लिए के जागरूक किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के द्वारा एक लैटर भी जारी किया गया है, जिसमें प्रत्येक शनिवार को पेरेंट्स मीटिंग रखा जाए.
पेरेंट्स मीटिंग में नहीं आते बच्चों के पेरेंट्स
वहीं, उन्होंने बताया कि पेरेंट्स मीटिंग में बच्चों के पेरेंट्स आते ही नहीं है. इसलिए एक अभियान चलाया गया और बच्चों के घर-घर जाकर पेरेंट्स मीटिंग में शामिल होने का आग्रह किया गया. स्कूल पहुंचे पेरेंट्स को बच्चों के साफ-सफाई, सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल आना पड़ता है. इसलिए बच्चों के माता-पिता को उन्हें नाश्ता कर कर भेजने का आग्रह किया गया और लंच देने को भी कहा गया. शिक्षक और शिक्षकों के द्वारा इस तरह के चलाए जा रहे अभियान से बच्चों के पेरेंट्स पर काफी प्रभाव पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्णिया में नकली खाद बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें