जितेंद्र सिन्हा,राजिम. प्रदेश में 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मीयों का एक दौर ऐसा भी था कि शिक्षाकर्मी स्कूल छोड़कर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर डटे थे और प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर तरह-तरह के प्रदर्शन करते दिखे. हालात कुछ इस कदर बन गया था कि सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में जम कर नारेबाजी जूँगा. शिक्षाकर्मी अपनी हड़ताल के दौरान मांग पूरी नहीं होने पर सरकार बदलने की भी चेतावनी भाजपा सरकार को दे दिए थे.
शिक्षाकर्मियों की मांग में सब से महत्वपूर्ण मांग संविलियन का था जिसके लिए शिक्षाकर्मी वर्षो से संघर्ष करते आ रहे थे, विधानसभा चुनाव के आते-आते आखिर कर शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगों को सरकार से मनवाने कामियाब हुए और सरकार ने शिक्षाकर्मियों की संविलियन की घोषणा कर दी. संविलियन कि खबर सुनते ही मानों शिक्षाकर्मियों के जमी तले पैर ही खिसक गए और अपनी खुशी का इजहार प्रदेश भर के शिक्षा कर्मियों ने अलग अलग तरह से किए.
इसी कड़ी के जिला गरियांबद के राजिम विधानसभा के शिक्षाकर्मी से संविलियन हुए शिक्षकों ने अपनी खुशी का इजहार करने अनूठा आयोजन किया है जिसका नाम संविलियन तिहार दिया है. जिसमें खास तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा के विधायक संतोष उपाध्याय के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ शिक्षक के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए. संविलयन तिहार में राजिम विधानसभा के लगभग हजारों तदात में शिक्षक शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ संविलियन तिहार मनाया जा रहा है.
इस आयोजन के माध्यम से संविलियन हुए शिक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा संविलियन किये जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को धन्यवाद दे रहे है. इसके बाद विधानसभा क्षेत्र राजिम के शिक्षकों ने संविलियन तिहार मना कर सरकार का आभार व्यक्त किया है.