रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा मुंगेली ने गांधी जयंती के दिन चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टोरेट गार्डन परिसर मुंगेली में सत्याग्रह आंदोलन किया. चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता पक्ष द्वारा संविलियन प्राप्त शिक्षकों को पदोन्नति, क्रमोन्नति प्रदान करने और सहायक शिक्षक एलबी की वेतन विसंगति दूर करने और पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में शीघ्र कदम उठाने और उसके क्रियान्वयन का वादा किया गया था. वादों पर अमल हेतु शासन द्वारा पहल नहीं होने से शिक्षकों की मांग और भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्वच्छता और सत्याग्रह आंदोलन जिला शाखा मुंगेली द्वारा किया गया.

सत्याग्रह आंदोलन को विभिन्न वक्ताओं व लोरमी, पथरिया, मुंगेली के ब्लाक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष बलराज सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष (महिला विंग) सुषमा पाण्डेय सहित प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय द्वारा संबोधित किया गया, जिसमें सभी साथियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रतिबद्ध रहने और सत्याग्रह से लेकर आंदोलन तक के लिए तैयार रहने की बात कह अपनी जीवट एकजुटता का परिचय दिया.

कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन ‘सत्याग्रह” के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला मुंगेली के आह्वान पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के सबंध में बात पुरजोर तरीके से रखा गया.

प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि क्रमोन्नति सहायक शिक्षक के लिए, समयमान वेतनमान ब्याख्याता व शिक्षक के लिए और पदोन्नति 22 हजार प्रा. शा. प्र. पा. के पद, शिक्षक को मा. शा. प्र. पा. के पद एवं ब्याख्याता से प्राचार्य के पद पर देने तथा वेतन विसंगति सहा. शिक्षकों को ब्याख्याता शिक्षक के समानुपात में वेतन देने और 2013 के समयमान में 1.86के गुणांक में वेतन निर्धारण किए जाने एवं NPS के स्थान पर सभी कर्मचारियों के लिए OPS (पुरानी पेंशन) लागू करने व अन्य मांगों के समर्थन में तीनों विकास खंड के शिक्षक जिले से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाया.

कार्यक्रम और सत्याग्रह आंदोलन का सफल संचालन जिला सचिव पोषण साहू ने किया. इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बलराज सिंह, जिला सचिव पोषण साहू, जिलाध्यक्ष (महिला विंग) सुषमा पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली शिवकुमार चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष (महिला विंग) रीना सिंह श्रीनेत, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ेः मध्यप्रदेश में नहीं बदलेगा सीएम का चेहरा, केंद्रीय मंत्री बोले- इसकी अभी कोई जरूरत नहीं