संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में SIR की प्रक्रिया जारी है। लेकिन इसका असर प्रदेश के विदिशा में स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षकों को वोटर लिस्ट जांच की प्रक्रिया में लगा दिया गया है, जिसकी वजह से स्कूल पर 3 दिन से ताले लटके हुए हैं। वहीं छात्रों की परीक्षा का समय भी टाल दिया गया है।
दरअसल, जिला मुख्यालय पर गर्ल्स स्कूल संकुल के अंतर्गत हाई रोड पर स्थित प्राथमिक शाला सिंधी शाला में बीते तीन दिनों से ताले लगे हुए हैं। बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है क्योंकि यहां पदस्थ एक शिक्षिका को एसआइआर कार्य में बूथ लेवल ऑफिसर के सहयोगी के रूप मे लगाया गया है। चार दिन पहले प्रशासन के आदेश के बाद यहां सूचना की गई साथ-साथ स्कूल बंद होने की बारे में भी जानकारी दी गई।
यहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसे लेकर जब संकुल प्राचार्य डा दीप्ती शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां जो शिक्षिका पदस्थ है, उन्हें बीएलओ का सहायक बनाया गया है। इसकी वजह से स्कूल बंद है। हालांकि उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

