गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने विकासखंड शिक्षाधिकारी एके भारद्वाज के विरुद्ध खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गिरीश रामटेके को ज्ञापन सौंपकर उन्हें शीघ्र पद से हटाने की मांग की.

संघ के गिरिजाशंकर शुक्ला, दीनबंधु जायसवाल गुरुदेव राठौर सहित समस्त शिक्षक संवर्ग ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. शिक्षकों से उनके सेवा संबंधित प्रत्येक कार्य के लिए राशि की मांग की जाती है, बिना लेनदेन के कोई कार्य नहीं किया जाता. सभी कार्यों के लिए रेट लिस्ट बन चुका है. वहीं शिक्षाधिकारी स्वयं भ्रष्टाचार को प्रश्रय देते हैं, जिससे समस्त शिक्षक संवर्ग परेशान एवं आक्रोशित है. ऐसे में भ्रष्टाचार में लिप्त शिक्षाधिकारी को तत्काल हटाकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हमने सांकेतिक प्रदर्शन कर सुव्यवस्था की मांग की है. वहीं शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संघ उग्र आंदोलन पर विवश होगा.