5 सितम्बर, यानी टीचर्स डे, न सिर्फ एक महत्वपूर्ण दिन है, बल्कि ये ऐसा मौका भी होता है जब छात्राएं और शिक्षिकाएं दोनों एक खास अंदाज में तैयार होकर इसे सेलिब्रेट करती हैं. साड़ी इस दिन की शान होती है – ग्रेस, एलिगेंस और प्रोफेशनल लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन. अगर आप छात्रा हैं जो उस दिन टीचर का किरदार निभा रही हैं, या एक टीचर हैं जो स्पेशल अंदाज में सजना चाहती हैं – तो ये फैंसी साड़ियों के कलेक्शन और टिप्स आपके लिए बहुत काम आएंगे.

टीचर्स डे के लिए साड़ी सिलेक्शन के आइडियाज

सॉफ्ट कॉटन या लिनन साड़ी – हल्की-फुल्की लेकिन बहुत ग्रेसफुल. क्लासरूम के लिए बिल्कुल परफेक्ट – प्रोफेशनल और एलिगेंट लुक. कलर सुझाव-पेस्टल पिंक, बेबी ब्लू, ऑफ व्हाइट, पीच.

सिल्क साड़ी – अगर आप टीचर हैं और कुछ रॉयल और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं. बनारसी, चंदेरी या साउथ सिल्क साड़ी बेहतरीन विकल्प हैं. कलर सुझाव-रॉयल ब्लू, मरून, ग्रीन, गोल्डन.

प्रिंटेड जॉर्जेट/क्रेप साड़ी – छात्राओं के लिए लाइटवेट और फैशनेबल ऑप्शन फ्लोरल या ज्योमेट्रिक प्रिंट वाले डिज़ाइन्स बेस्ट रहते हैं. कलर सुझाव-मस्टर्ड यलो, लैवेंडर, वाइन, टील ग्रीन.

हैंडलूम/खादी साड़ी – अगर आप सिंपल लेकिन प्रभावशाली लुक चाहती हैं. यह साड़ियाँ कमाल का इम्प्रेशन छोड़ती हैं. कलर सुझाव-नेवी ब्लू, बेज, ग्रे, ब्रिक रेड.

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

  • ब्लाउज एक्सपेरिमेंट करें – स्लीवलेस, कॉलर ब्लाउज़, बेल स्लीव्स आदि.
  • जूलरी सिंपल रखें – छोटे झुमके या स्टड्स, एक पतली चूड़ी या घड़ी.
  • हेयरस्टाइल – लो बन, साइड ब्रेड, या सॉफ्ट कर्ल्स.
  • फुटवेयर – ब्लॉक हील्स या कोल्हापुरी सैंडल.
  • मिनिमल मेकअप – नैचुरल लुक के लिए बीबी क्रीम, काजल और न्यूड लिपस्टिक काफी है.