रायपुर. राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में आज शिक्षक दिवस मनाया गया. डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर परिषद् के संचालक राजेश सिंह राणा, अतिरिक्त संचालक डाॅ. योगेश शिवहरे, संयुक्त संचालक डाॅ. निशी भाम्बरी सहित परिषद् के सभी अकादमिक सदस्य उपस्थित थे.
परिषद् ललित साहू ने अपने कहा कि हम सभी शिक्षा में बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं. शिक्षा समाज के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह समाज को दिशा प्रदान करता है. शिक्षा बच्चों को समाज में जीने योग्य बनाता है. डाॅ. विद्यावती चन्द्राकर ने कहा कि हर दिवस मनाने के पीछे कुछ उद्देश्य होता है. शिक्षक दिवस मनाने के पीछे तर्क यह है कि हम अपना आत्म अवलोकन करें और यदि कुछ कमजोरियां है तो उन्हें दूर करें. हम सच्चे अर्थों में इस तरह से काम करें कि उज्जवल पीढ़ी समाज में आकार ले.
पुष्पा किस्पोट्टा उपसंचालक, डाॅ. शिवहरे, संचालक राजेश सिंह राणा समेत अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षा का महत्व बताया. अंत में आभार प्रदर्शन डाॅ. निशी भाम्बरी ने किया. कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक