सुशील सलाम, कांकेर. आदिवासी बाहुल्य कांकेर में शिक्षकों की मनमानी से पालक परेशान है. शिक्षकों से परेशान पालकों ने आज स्कूल में जमकर हंगामा किया. मामला कोयलीबेड़ा ब्लॉक के देवपुर हाईस्कूल का है. यहां के शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं और शिकायत करने पर बदसूलकी पर उतर आते हैं.

आदिवासी बहुल्य कांकेर में कलेक्टर रानू साहू ने कुछ दिन पहले आदेश देकर शिक्षकों को सही समय पर स्कूल पहुंचने का आदेश दिया था, लेकिन कलेक्टर के इस आदेश को ठेंगा दिखाकर शिक्षक मनमानी पर उतर आए हैं. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के देवपुर हाईस्कूल में पिछले कई दिनों से शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे. इसकी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन शिक्षकों की मनमानी कम नहीं हुई है.

नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. पालकों का कहना है कि समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों के दिनभर की उपस्थिति रजिस्टर में कैसे दर्ज हो जाती हैं, जबकि शिक्षकों की मनमानी से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों से बात करने पर उनके साथ बदसलूकी की जाती हैं. अभिभावकों ने पखांजूर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि माओवाद प्रभावित इलाकों में शिक्षकों की मनमानी की शिकायतें पहले भी आती रही हैं. लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.