नई दिल्ली . शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट काम करने वाले दिल्ली के 118 शिक्षकों को त्यागराज स्टेडियम में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अलग-अलग श्रेणी में निजी व सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य/ उप प्रधानाचार्य/ स्कूल प्रमुख, शिक्षक आदि चयनित हुए हैं.

पुरस्कार के लिए दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली पालिका परिषद् से भी स्कूल प्रमुख और शिक्षक चयनित हुए हैं. मयूर विहार फेज-तीन स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को विद्यार्थियों की अधिकतम उपस्थिति के लिए विशेष सराहना सम्मान दिया जाएगा.

लक्ष्मी नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पीजीटी पर कार्यरत अंग्रेजी विषय की शिक्षिका आरती कानूनगो को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने छात्राओं को अंग्रेजी भाषा में अव्वल बनाने के साथ सामाजिक और भावनात्मक विकास किया. छात्राओं के लिए हैप्पी पीरियड की पहल शुरू कर मासिक धर्म की झिझक को दूर किया है. आरती ने बताया कि खेल-खेल में छात्राओं को अंग्रेजी सिखाई. इसके लिए कॉमिक्स, संगीत, खेल, नृत्य और कठपुतलियों का सहारा लिया. अब छात्राएं मासिक धर्म को लेकर उत्सव मनाती हैं. उन्होंने बताया कि छात्राओं में जलवायु परिवर्तन से लेकर स्वच्छता की समझ विकसित की. कोरोना काल में जरूरतमंद बच्चों के परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. खासतौर पर ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता पढ़े लिखे नहीं थे. उनकी आय का स्रोत प्रभावित न हो, उसके लिए सहयोग किया. कहा कि 22 वर्षों से शिक्षण से जुड़ी हूं. 2019 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर 179 देशों के बीच देश का प्रतिनिधित्व किया. 2017 में राज्य शिक्षक पुरस्कार और 2020 में सीबीएसई द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.