सागर. डॉ हरि सिंह केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. विवि के नवीन गर्ल्स हॉस्टल की छात्रायें एक शिकायत लेकर गौर भवन पहुंची. जहां कुलपति प्रो आर.पी. तिवारी से वार्डन प्रो चंदा बेन की शिकायत की.
कुलपति आर.पी.तिवारी
छात्राओं का कहना था कि हॉस्टल की एक विंग की गैलरी में कुछ ब्लड के स्पॉट थे जो बाथरूम तक गए थे. बाथरूम के डोर पर सेनेटरी पैड पड़ा था. इसी को लेकर प्रो बेन ने केयर टेकर को यह आदेश दिए कि छात्राओं से यह पूछा जाए कि किसकी यह हरकत है. जब छात्राओं ने कुछ भी बताने से इनकार किया तो प्रो बेन के फरमान पर तकरीबन 50 छात्राओं का ये जानने के लिए वन टू वन परीक्षण किया गया कि किस लड़की को पीरियड्स आ रहे हैं. उन छात्राओं को निर्वस्त्र भी किया गया. छात्राओं ने कुलपति से इसकी शिकायत की कुलपति के माफी मांगने और आश्वासन के बाद छात्रायें वापिस हॉस्टल गई. वहीं कुलपति ने जांच का आश्वासन दिया है.
भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव
वहीं इस पूरे मामले में सबसे शर्मनाक सागर के बीजेपी सांसद का बयान रहा. उन्होंने इस घटना को छोटी मोटी घटना बताकर एक और बेतुका बयान दिया. सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि यह छोटी घटना है. इससे उत्तेजित होने की आवश्यकता नहीं है. इससे उनके बयान की हर तरफ आलोचना शुरु हो गई है.