लुधियाना। 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूली छात्र-छात्राएं अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. शिक्षक दिवस से एक दिन पहले शनिवार को स्थानीय सनराइज पैलेस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पंजाब में शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने पर शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंगला को अध्यापकों और यूनियनों ने सम्मानित किया.
कई संस्थान के अधिकारी रहे मौजूद
समागम में डायरेक्टर एचएम एसोसिएशन पंजाब, बीपीईओज एसोसिएशन पंजाब, डायरेक्टर रिक्यूटर्ज डीपीइज एसोसिएशन, सीएचटी एंड एचटी एसोसिएशन और गैर अध्यापक स्टाफ सहित अलग-अलग यूनियनों के प्रवक्ता मौजूद थे.
पंजाब: बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब रोड होगी अपग्रेड, 40 करोड़ का फंड स्वीकृत
लुधियाना के शिक्षकों ने कहा कि वे विभाग में नए अध्यापकों की निरोल योग्यता के आधार पर भर्ती करने के लिए शिक्षामंत्री सिंगला का धन्यवाद करती हैं. पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट के जिला को-आर्डिनेटर जसप्रीत सिंह ने कहा कि शिक्षामंत्री की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज सरकारी स्कूल के छात्र प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स का मुकाबला करने में समर्थ हैं.
तबादला नीति की तारीफ
शिक्षकों ने ऑनलाइन अध्यापक तबादला नीति के लिए भी सिंगला का धन्यवाद किया. बता दें कि पंजाब सरकार ने पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन पीपीएससी के जरिए प्रशासनिक पदों पर सीधी भर्ती करने का फैसला किया है, इससे सीधे BPO, प्रिंसिपल और दूसरे पदों पर सीधी भर्ती हो सकती है.
Rishi Kapoor’s Look from His Last Film Revealed On His Birth Anniversary
वहीं शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने सभी को टीचर्स डे की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के समूह स्टाफ के सहयोग से देश में पहला स्थान हासिल करना संभव बनाया है. सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा देने के लिए कोई-कसर बाकी नहीं छोड़ा जाएगा.